Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर, गोमांस और सौदेबाजी का खेल देखिए!

मुरादाबाद: थाना पाकबड़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने गोमांस से भरी कार बरामद करने के बाद पूरे मामले को दबाने और सौदेबाजी करने की कोशिश की. आरोप है कि इंस्पेक्टर ने गोमांस को गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबवा दिया और वाहन को थाने लाने के बजाय गुप्त स्थान पर छिपा दिया.

Bihar : 500 एकड़ चाय बागान से करोड़ों की बेनामी तक… दफ्तरी ग्रुप का काला सच!

घटना 2 सितंबर की रात की है, जब पीआरवी पुलिस ने उमरी सब्जीपुर गांव के पास खड़ी एक संदिग्ध कार पकड़ी. कार सवार मौके से भाग निकले और वाहन से भारी मात्रा में गोमांस बरामद हुआ. जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज ने इंस्पेक्टर को बुलाया, जिसके बाद पूरे मामले में हेरफेर शुरू हुआ.

ईगो, स्वाभिमान, घमंड: Expert से समझें कैसे बचाएं रिश्ते

एसएसपी को गोपनीय सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई की गई. तीन सीओ और एसओजी की टीम मौके पर भेजी गई. जांच में मिट्टी में दबाया गया गोमांस बरामद कर सैंपल लिया गया और कार भी जब्त की गई. शुरुआती जांच में पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो गया.

इस मामले में इंस्पेक्टर मनोज कुमार समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आरोपितों की तलाश के लिए एसओजी की टीम लगाई गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले 30 अगस्त को भी पाकबड़ा थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा था, जब एक कांवड़िये की मौत के मामले में शव को अज्ञात दिखाकर पोस्टमार्टम कराया गया था. तब भी कई पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर किए गए थे.

एसएसपी सतपाल अंतिल ने साफ कहा है कि मामले में दोषी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट-रोहन त्यागी, (वेस्ट हेड, यूपी)