मुरादाबाद: मुरादाबाद नगर निगम ने राजस्व वसूली के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है. निगम के खाते में अब तक 60 करोड़ रुपये का टैक्स जमा हुआ है, जो इस वित्तीय वर्ष के लिए तय किए गए 100 करोड़ रुपये के लक्ष्य की दिशा में एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है.
50 हजार से अधिक भवन स्वामियों ने लिया छूट का लाभ
नगर निगम द्वारा गृह कर, जल कर और सीवर कर पर 15% की छूट का विशेष अभियान चलाया गया था. यह छूट 30 सितंबर तक लागू रही, जिसका फायदा शहर के 50,000 से अधिक भवन स्वामियों ने उठाया. करदाताओं ने छूट का लाभ लेते हुए अपने बकाया टैक्स का भुगतान किया, जिससे निगम के खाते में 60 करोड़ रुपये जमा हुए.
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, इस बार शहरवासियों में टैक्स जमा करने को लेकर पहले से अधिक जागरूकता देखी गई. निगम की टीम ने विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर लोगों को छूट योजना की जानकारी दी और टैक्स भुगतान के लिए प्रेरित किया.
राजस्व में बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयासरत निगम
निगम के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल से ही राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया गया था. कर विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर टैक्स भुगतान के लिए अपील की और लोगों को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई.
निगम आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया —
“हमारा लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपये का टैक्स जुटाने का है. शहरवासियों के सहयोग से यह लक्ष्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। छूट की अवधि पूरी होने के बाद अब हमारा ध्यान बकायेदारों पर रहेगा”
उन्होंने आगे कहा कि जिन भवन स्वामियों ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है, उन्हें जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे, और आवश्यकता पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
पहली बार 100 करोड़ वसूली की ओर बढ़ा निगम
नगर निगम अधिकारियों का मानना है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ वसूली होने की संभावना है. निगम आयुक्त ने बताया कि पहले कभी नगर निगम का राजस्व संग्रहण इतना अधिक नहीं हुआ था. इस बार निगम के इतिहास में पहली बार 100 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा गया है और अब तक आधे से अधिक लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है.
निगम अधिकारियों ने शहरवासियों का आभार जताते हुए कहा कि करदाताओं के सहयोग से ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है.
अगला चरण: बकायेदारों पर कार्रवाई की तैयारी
अब जब छूट की अवधि समाप्त हो चुकी है, नगर निगम ने बकायेदारों पर नजरें टिका दी हैं. निगम की टीम ऐसे भवन स्वामियों की सूची तैयार कर रही है जिन्होंने अब तक टैक्स नहीं जमा किया है. जल्द ही नोटिस भेजकर उनसे बकाया वसूली की जाएगी, और चेतावनी दी गई है कि नियमों का पालन न करने पर संपत्ति सील या अन्य सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
इसे भी पढ़े- किसानों पर कुदरत का कहर: आंधी-बारिश से गन्ना, धान और केले की फसलें बर्बाद