Advertisement

शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल का पर्दाफाश

पुलिस ने एक मामले में तीन विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है

अच्छी सेहत के लिए जिस तरह सही पोषण जरूरी है, उसी तरह समाज में कानून और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्त निगरानी जरूरी है. मुरादाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऐसी ही सख्त कार्रवाई करते हुए तीन विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी शादी डॉट कॉम जैसी वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाते थे और फिर कस्टम अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी करते थे.


गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम हैं:

  1. चिनवेओके इम्मानुएल कानू (नाइजीरिया)
  2. संगीता पुत्री लीला बहादुर (नेपाल)
  3. ममता पुत्री राजू (नेपाल)

इनके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज़ और उपकरण बरामद किए गए हैं.


बरामद सामान

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:

  • 3 पीओएस मशीन
  • 10 मोबाइल फोन
  • 16 एटीएम कार्ड
  • 17 चेकबुक
  • 3 बैंक पासबुक
  • 12 आधार कार्ड
  • 8 पैन कार्ड
  • 5 सिम कार्ड और 5 मेट्रो कार्ड

बरामदगी की कुल कीमत लगभग 47,770 रुपये आंकी गई है.


पहले भी हुए थे गिरफ्तारियां

इस मामले में पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है

  • कंसाम सुनीता (मणिपुर निवासी) को 8 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
  • नवीन पुत्र राजेश (दिल्ली निवासी) को 28 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया था.

मामले से जुड़े अहम तथ्य

  • आरोपी चिनवेओके इम्मानुएल कानू पर शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने का आरोप है.
  • पुलिस ने अब तक विभिन्न बैंकों से 16,12,324 रुपये वापस करवाए हैं.
  • बरामदगी में एटीएम कार्ड, मोबाइल, पासबुक, चेकबुक, नकद रुपये, सिम कार्ड और पहचान पत्र शामिल हैं.
  • 18 राज्यों से इन आरोपियों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं.
  • कर्नाटक के उडुपी जनपद में भी इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

पुलिस की सख्त कार्रवाई

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 319(2), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में अपराध शाखा और क्षेत्राधिकारी की देखरेख में पूरे मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढ़े-दिल्ली यूपी गेट बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने कराया हवन