मुरादाबाद में मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
वेतन रोक और चेतावनी नोटिस
आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण न करने पर मंडल स्तर के 07 अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है. साथ ही, 09 अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर कारण बताने के निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में अधिकारियों से पूछताछ
आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आमजन की शिकायतों और समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने के कारण पूछे, अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर मंडलायुक्त ने निम्नलिखित अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए:
- अधीक्षण अभियंता विद्युत
- उपनिदेशक पंचायत
- अपर निदेशक स्वास्थ्य
- अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग
- मुख्य अभियंता विद्युत
- सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा
- अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन
अन्य अधिकारियों को चेतावनी
इसके साथ ही मंडलायुक्त ने अन्य संबंधित अधिकारियों को चेतावनी नोटिस जारी किए, जिनमें शामिल हैं:
- उप श्रमायुक्त
- डीआईजी स्टाम्प
- अपर आयुक्त वाणिज्य कर
- मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी
- आरटीओ
- डिवीजनल कमांडेंट (होमगार्ड)
- उप निदेशक मंडी
- संयुक्त आयुक्त आबकारी और खाद्य विभाग
नाराजगी और निर्देश
मंडलायुक्त ने कहा कि शासन स्तर से आइजीआरएस पोर्टल की मॉनिटरिंग में असंतोषजनक फीडबैक और शिकायतकर्ताओं से संपर्क न करने के कारण मंडल की प्रदेश में रैंक 11वीं प्रभावित हो रही है, उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि आमजन की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़े- मुरादाबाद: खाद्य सुरक्षा विभाग ने 3766 लीटर सरसों का तेल जब्त किया!