Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान — “सपा कर रही है सनातन का अपमान”

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और आजम खां द्वारा दीपावली पर्व को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के बयान से उनकी विकृत मानसिकता और सनातन विरोधी सोच उजागर होती है.

भूपेंद्र सिंह ने कहा “समाजवादी पार्टी के लोग हिंदू धर्म और सनातन के विरोधी हैं. अखिलेश यादव की सोच में अंधेरा है, जो हमेशा अपनी बयानबाजी से उसे प्रदर्शित करते रहते हैं. दीपों की रोशनी में अंधेरा ढूंढना समाजवादी पार्टी की पहचान बन चुकी है” भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा का यह बयान देश के बहुसंख्यक समाज की आस्था का अपमान है. उन्होंने इसे “अत्यंत आपत्तिजनक और निंदनीय” बताते हुए कहा कि जनता ऐसे लोगों को राजनीति के अंधकार में भेज देगी. “जो लोग भगवान श्रीराम और सनातन का अपमान करेंगे, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.”

“विपक्ष का एजेंडा हमारी संस्कृति को कलंकित करना” — भाजपा अध्यक्ष

भूपेंद्र सिंह ने आगे कहा कि सपा जैसी पार्टियां केवल नेगेटिव राजनीति करके आगे बढ़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई नेता हिंदू आस्था और परंपराओं को निशाना बनाकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करते हैं. “विपक्ष का एजेंडा हमेशा हमारी संस्कृति को कलंकित करने का रहा है, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है”

रामगोपाल वर्मा के बयान पर बोले — “त्योहारों पर ऐसे वक्तव्य देना अनुचित”

फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा के दीपावली से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा — “गाज़ा जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन दीपों के पर्व पर सनातन और हिंदू त्योहारों के खिलाफ बयानबाजी से बचना चाहिए.”

“स्वामी प्रसाद मौर्य को कोई गंभीरता से नहीं लेता”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा — “स्वामी प्रसाद मौर्य को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। वे राजनीतिक रूप से हाशिए पर हैं और ऐसे बयानों के जरिए मुख्यधारा में बने रहना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता अब उन्हें अच्छी तरह समझ चुकी है.”

इसे भी पढ़े- ब्रज में गोवर्धन पूजा का भव्य उत्सव, श्रद्धालुओं की लहर उमड़ी