कर्नाटक से दिल्ली जा रहा एक ट्रक, जिसमें करीब 50 लाख रुपये की सुपारी और तंबाकू भरा था, मुरादाबाद में अचानक गायब हो गया. 12 तारीख के बाद ट्रक ड्राइवर का मोबाइल भी बंद हो गया, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया.
GPS से मिली लोकेशन, दलपतपुर से बरामदगी
दिल्ली से आए लोगों ने GPS की मदद से ट्रक को मुरादाबाद के दलपतपुर इलाके की एक फैक्ट्री से बरामद किया, यह खुलासा चौंकाने वाला था क्योंकि ट्रक वहां रहस्यमयी तरीके से खड़ा मिला.
दो पक्षों की दावेदारी, पर कागजात गायब
ट्रक में भरे माल को लेकर दो पक्षों ने दावेदारी ठोकी, लेकिन GST विभाग की जांच में किसी के पास भी वैध दस्तावेज नहीं मिले, जांच में यह बात सामने आई कि यह माल टैक्स चोरी कर लाया गया था. सूत्रों के अनुसार, इस तरह का माल श्रीलंका जैसे देशों से मंगाया जाता है.
स्क्रैप कारोबारी की फैक्ट्री में उतारा गया माल
मामले में एक और परत जुड़ी, जब यह सामने आया कि विवादित सुपारी को मुरादाबाद के एक बड़े स्क्रैप कारोबारी की फैक्ट्री में उतारा गया था. आशंका है कि ट्रक से पहले ही काफी माल गायब किया जा चुका था.
पुलिस और GST विभाग की कार्रवाई
GST विभाग ने पूरा मामला पुलिस के हवाले कर दिया है. मुढापांडे थाना पुलिस और GST की टीम ट्रक में भरे माल की सही कीमत और गायब हुए सामान की जांच कर रही है, इस मामले ने मुरादाबाद में हड़कंप मचा दिया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तार जुड़े होने की आशंका
जांच एजेंसियों को शक है कि इस मामले के तार अंतरराष्ट्रीय तस्करी और काले कारोबार से जुड़े हो सकते हैं. वैध कागजातों की कमी ने इस मामले को और रहस्यमय बना दिया है.
आगे क्या?
फिलहाल पुलिस और GST विभाग दिन-रात जांच में जुटे हैं, ट्रक से गायब माल और फैक्ट्री मालिक की भूमिका को लेकर भी जांच चल रही है. जल्द ही इस काले धंधे का बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़े- अग्रवाल धर्मशाला में आशा बानी डांडिया नाइट 5.0 का धूमधाम से आयोजन