बुलंदशहर: जनपद के शिकारपुर स्थित श्यामलाल डिग्री कॉलेज में आज पुलिस प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, विशेष रूप से छात्राओं को आत्मनिर्भर, सजग और सुरक्षित बनने के लिए प्रेरित करना था.
कार्यक्रम में सीओ शिकारपुर, कोतवाली प्रभारी शिकारपुर और मिशन शक्ति प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। कॉलेज परिसर में पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं से संवाद करते हुए सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और पुलिस सहायता प्राप्त करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी.
छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश
सीओ शिकारपुर और कोतवाली प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि— “छात्राओं को अपने जीवन में आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनना चाहिए, समाज में हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, इसलिए शिक्षा के साथ आत्मरक्षा का ज्ञान भी जरूरी है.” उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मविश्वास प्रदान करना है.
साइबर क्राइम से सतर्क रहें
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि यदि किसी छात्रा या व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी या अशोभनीय कंटेंट से जुड़ा अपराध होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. उन्होंने बताया कि पुलिस सहायता के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है —
. 112 (आपातकालीन सेवा)
. 1090 (महिला हेल्पलाइन)
. 1930 (साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग हेल्पलाइन)
. 181 (महिला सहायता नंबर)
इन नंबरों पर तुरंत सूचना देने से पुलिस समय पर कार्रवाई कर सकती है और पीड़ित को राहत मिलती है.
छात्रों की रही बड़ी भागीदारी
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, पुलिस अधिकारियों ने इंटरएक्टिव सत्र के माध्यम से युवाओं से प्रश्न भी लिए और रियल-लाइफ साइबर क्राइम उदाहरणों के जरिए समझाया कि किस प्रकार ऑनलाइन ठगी या फेक प्रोफाइल से बचा जा सकता है.
कॉलेज प्रशासन ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना मजबूत हो. यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के “मिशन शक्ति” अभियान के तहत आयोजित किया गया, जो महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए लगातार सक्रिय है.
इसे भी पढ़े- संवारा जाएगा ब्रज! सरकार ने बनाई 200 मंदिरों और धरोहरों की मेगा योजना