मथुरा। नए साल के स्वागत के लिए कान्हा की नगरी में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दावों की धज्जियां उड़ गई हैं। गोवर्धन के अत्यंत संवेदनशील ‘नो व्हीकल जोन’ क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यहाँ गिरराज परिक्रमा मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने दंडवती परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालु को बुरी तरह रौंद दिया।
NewYearGift: न्यू ईयर पर माता-पिता को क्या दें? जानिए
भीड़ में दौड़ती मौत: श्रद्धालु के पैरों पर चढ़ी गाड़ी
पूरा मामला जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत दानघाटी मार्ग स्थित सौंख अड्डे का है। नए साल पर गिरराज महाराज के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए परिक्रमा मार्ग को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर रखा है, ताकि भक्त सुरक्षित परिक्रमा कर सकें। लेकिन इसी बीच, नियमों को ताक पर रखकर भीड़ के बीच घुसी एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी ने जमीन पर लेटकर दंडवती परिक्रमा कर रहे एक श्रद्धालु को चपेट में ले लिया। गाड़ी के पहिए श्रद्धालु के पैरों के ऊपर चढ़ गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
KidneyDamage से कैसे बचें? 10 आसान टिप्स, जानें नेचरोपैथी उपचार
बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती
गाड़ी के नीचे दबते ही श्रद्धालु दर्द से कराह उठा और कुछ ही पलों में बेहोश हो गया। हादसे को देख आसपास मौजूद अन्य भक्तों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत साहस दिखाते हुए गाड़ी के नीचे फंसे श्रद्धालु को बाहर निकाला। आनन-फानन में घायल भक्त को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
व्यवस्थाओं पर खड़े हुए तीखे सवाल
इस हादसे ने मथुरा प्रशासन द्वारा नए साल पर किए गए सुरक्षा के पुख्ता दावों की पोल खोल दी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब दानघाटी मार्ग ‘नो व्हीकल जोन’ है और वहाँ बैरिकेडिंग की गई है, तो भीड़ के बीच यह भारी वाहन पहुँचा कैसे? स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण प्रतिबंधित मार्गों पर भी वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं की जान जोखिम में है। इस घटना के बाद से भक्तों में भारी आक्रोश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और गाड़ी चालक की तलाश में जुटी है।
सहारा समय के लिए मथुरा से हेमंत शर्मा

























