Advertisement

MATHURA SHOOTOUT! पुलिस ने साइबर ठग के पैर में मारी गोली

MATHURA SHOOTOUT! Police shoot cyber fraudster in the leg

मथुरा : के गोवर्धन क्षेत्र में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी। सोमवार रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें सचिन उर्फ गोलू गिरफ्तार हुआ जबकि उसका साथी जावेद फरार हो गया।

गोवर्धन पुलिस को साइबर ठगों पर छापेमारी में सफलता

मथुरा: SSP के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान में गोवर्धन पुलिस ने रात 9:10 बजे देवसेरस-गाँठोली मार्ग पर बंबे की पहली पुलिया के पास दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोका। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सचिन उर्फ गोलू (20 वर्ष, निवासी देवसेरस) के पैर में गोली लगी।

साइबर फ्रॉड का नेटवर्क उजागर

  • पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये अपराधी खेतों में छिपकर फर्जी कॉल करते थे।
  • परिचित बनकर या फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगते थे और पैसे फर्जी खातों में ट्रांसफर करवाते थे।
  • सचिन पर पहले से गोवर्धन थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज है।

बरामद सामान और फरार आरोपी

पुलिस ने सचिन के कब्जे से बरामद किया:

  • बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
  • 1 अवैध देसी तमंचा (.315 बोर) + 1 जिंदा कारतूस
  • 2 खोखा कारतूस + 2 मोबाइल फोन

फरार साथी जावेद की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग शुरू कर दी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस का दावा – जल्द पकड़ा जाएगा फरार आरोपी

SSP मथुरा के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहा यह अभियान तेजी से रंग ला रहा है। स्थानीय लोगों में पुलिस की इस साहसिक कार्रवाई की सराहना हो रही है। पुलिस का दावा है कि जावेद को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मथुरा पुलिस अलर्ट – साइबर ठगों के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें – Lakhisarai : “अंधकार कोई शाप नहीं!” मोरारजी बापू का अशोकधाम में विराट संदेश