मथुरा। थाना गोविन्दनगर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी सतीश चन्द्र गर्ग की हत्या और लूट का महज 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के सगे भतीजे को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब 1.25 करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी बरामद हुई है।
क्या है पूरा मामला
3 जनवरी 2026 को थाना गोविन्दनगर क्षेत्र के तेलीपाड़ा निवासी व्यापारी सतीश चन्द्र गर्ग के घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी थी और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लूट ली थी।इस संबंध में मृतक के पुत्र मयंक गर्ग ने 5 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने घटना के खुलासे के लिए 6 अलग-अलग टीमों का गठन किया था।
हत्यारा निकला सगा भतीजा: कर्ज बना वजह
छानबीन और सर्विलास और सबूतों के आधार पर पुलिस लाला तक पहुंची तो पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गिरफ्तार लाला उर्फ रितेश (उम्र 34 वर्ष), जो मृतक सतीश चन्द्र गर्ग का सगा भतीजा है, ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। रितेश ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टेबाजी (लोटस 365) का आदी है और उस पर लगभग 35 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने और बेहतर जीवन जीने के लालच में उसने अपने ही फूफा की हत्या की योजना बनाई।
बेरहमी से की गईं थी हत्या
हत्यारोपी ने खुलासा किया कि उसने हत्या के लिए एक दिन पहले ही एक पैना ‘सूजा’ खरीदा था। 3 जनवरी को जब वह अपने फूफा के घर गया और बातचीत के दौरान उनकी आंख लग गई, तब मौका पाकर उसने सूजे से उनकी कनपटी पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह घर में मौजूद सोना, चांदी, नकदी और मृतक का मोबाइल लेकर अपनी स्कूटी से फरार हो गया।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने आरोपी लाला उर्फ़ रितेश को 6 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1 बजे हनुमान मंदिर, वृंदावन रोड के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटा गया सामान बरामद हुआ है जिसमें,45 किलो 946 ग्राम चांदी जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपये,19.59 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये और 18 हजार रुपये नगद.बरामद हुए।आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग पैना सूजा, घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है।
मथुरा पुलिस टीम की सफलता
एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार के कुशल निर्देशन में थाना गोविन्दनगर पुलिस और स्वाट टीम ने सीसीटीवी फुटेज और धरातलीय सूचनाओं के आधार पर इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में सफलता हासिल की है। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें – नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में लखीसराय के चार खिलाड़ियों ने बढ़ाया बिहार का मान


























