मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत बुधवार को मथुरा में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली. राजकीय हाइस्कूल, लोहवन की कक्षा 10वीं की छात्रा लवली को एक दिन के लिए मथुरा की जिलाधिकारी (डीएम) बनने का अवसर प्रदान किया गया.
लवली ने डीएम कार्यालय में पहुंचकर न केवल प्रशासनिक कार्यों को करीब से देखा, बल्कि फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं, उन्होंने लोगों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
डीएम की कुर्सी पर बैठी लवली ने आत्मविश्वास और गंभीरता के साथ प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, एक दिन के इस अनुभव ने उन्हें प्रेरणा और आत्मविश्वास से भर दिया.
लवली ने कहा – “मिशन शक्ति ने दी उड़ान”
इस अवसर पर लवली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “मिशन शक्ति ने बेटियों को नई दिशा और हौसला दिया है. यह केवल शिक्षा का नहीं, बल्कि नेतृत्व और प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाने का अभियान है.”
उन्होंने कहा कि डीएम के रूप में काम करते हुए उन्होंने प्रशासनिक चुनौतियों को करीब से समझा और महसूस किया कि सेवा और जिम्मेदारी का संतुलन कितना महत्वपूर्ण होता है.
अधिकारियों ने दी बधाई, बताया प्रेरक उदाहरण
जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने भी लवली को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति की यह पहल बच्चियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं की ओर प्रेरित करना और उन्हें समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार करना है.
‘मिशन शक्ति’ से बेटियों में बढ़ा आत्मविश्वास
उत्तर प्रदेश सरकार का ‘मिशन शक्ति अभियान’ महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य कर रहा है, इस अभियान के तहत राज्यभर में “एक दिन की डीएम” या “एक दिन की थानेदार” जैसी पहलें लगातार आयोजित की जा रही हैं, जिनसे बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है.
इसे भी पढ़े- युवक का जला शव मिला, पुलिस जांच में जुटी—हत्या या आत्महत्या?