मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर कला में बिजली विभाग की लापरवाही और दबंगई का बड़ा मामला सामने आया है. यहां किसानों के खेतों के बीच से जबरिया 11 केवी की लाइन निकाली गई है.
पीड़ित किसान दुष्यंत ने इस मामले में आवाज उठाई और बिजली विभाग से शिकायत की. किसान की शिकायत पर डीएम ने आदेश दिया था कि लाइन को खेतों से न निकालकर चक मार्ग से निकाला जाए. लेकिन आदेशों को दरकिनार करते हुए विभाग और दबंगों ने मिलकर खेतों के बीच से ही लाइन डलवा दी.
Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश
इतना ही नहीं, न्याय की गुहार लगाने पर पीड़ित किसान को पुलिस ने दो दिनों तक थाने में बैठाए रखा. किसान ने अब दोबारा डीएम से मिलकर न्याय दिलाने की अपील की है.
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की यह मनमानी न सिर्फ किसानों की जमीन के अधिकारों का हनन है, बल्कि इससे किसानों की फसल और जानमाल को भी खतरा हो सकता है.