Advertisement

महराजगंज : चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, 8 युवाओं ने बढ़ाया जिले का मान

महराजगंज : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों के तहत चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. प्रदेश भर के 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने से युवाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला.

जनपद महराजगंज के लिए यह दिन विशेष रहा क्योंकि यहां के 8 अभ्यर्थियों का नाम भी इस सूची में शामिल रहा. इन अभ्यर्थियों में सच्चिदानंद पांडेय, संतोष कुमार मौर्या, आंशिक मोदनवाल, माधव प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश यादव, विनय कुमार, गरिमा सिंह और उपेंद्र गौण का चयन हुआ. जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण का लाइव प्रसारण किया गया, जिसके दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी चयनित युवाओं को बधाई दी और उन्हें सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया.

Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश

स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा मौजूद रहे. अतिथियों ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया.

कार्यक्रम में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं की मेहनत का यह फल है और अब उन्हें पूरे समर्पण और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा. विधायक वीरेंद्र चौधरी ने इसे जीवन का अहम मुकाम बताते हुए कहा कि इस सफलता से परिवार और समाज का नाम रोशन हुआ है. वहीं, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी स्वास्थ्य विभाग में अपनी पूरी क्षमता और निष्ठा से योगदान दें, यही उनकी सच्ची सफलता होगी.

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी, डीपीएम नीरज सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व अभिभावकगण उपस्थित रहे.