Advertisement

आर्मी भर्ती के झांसे में युवती से 2.70 लाख की ठगी!

महराजगंज: जिले के निचलौल क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 12वीं की छात्रा और एनसीसी कैडेट नगमा के साथ आर्मी भर्ती के नाम पर 2 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की गई. दो ठगों ने उसे फर्जी भर्ती का झांसा दिया, राजस्थान तक लेकर गए और बाद में गायब हो गए, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुआ धोखा
निचलौल के डोमाकाटी गांव की रहने वाली नगमा ने बताया कि 10 अगस्त 2025 को मठलार, सलेमपुर में फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात धीरज कुमार नाम के युवक से हुई थी. धीरज ने खुद को सेना से जुड़ा व्यक्ति बताया और कहा कि वह आर्मी भर्ती में उसकी मदद कर सकता है, उसने युवती को भरोसे में लेकर अपना मोबाइल नंबर दे दिया.

गोरखपुर बुलाकर ट्रेनिंग और मेडिकल टेस्ट का नाटक
23 सितंबर को धीरज ने नगमा को फोन कर गोरखपुर बुलाया. अगले दिन वह वहां पहुंची तो धीरज ने उसे आर्मी जैसी वर्दी दी और रनिंग कराने के बहाने मैदान में ले गया, जहां पहले से कुछ लड़के-लड़कियां मौजूद थे. उनसे दौड़ और एक्सरसाइज कराई गई, फिर मेडिकल कॉलेज के पास ब्लड टेस्ट भी कराया गया ताकि सब कुछ असली लगे.

भर्ती के लिए मांगे लाखों रुपये
धीरज ने नगमा से कहा कि भर्ती पूरी करने के लिए ₹2.70 लाख देने होंगे, युवती ने भरोसे में आकर पैसे दे दिए. इसके बाद 25 सितंबर को धीरज उसे और कुछ अन्य लड़कियों को बस से पुष्कर (राजस्थान) ले गया, जहां उसने अंगद मिश्रा नाम के व्यक्ति से मिलवाया. अंगद ने खुद को “सीओ” बताया और कहा — “मार्च में जॉइनिंग लेटर आ जाएगा, तब तक तैयारी करो.”

घर लौटने पर टूटा भरोसा
कुछ दिनों बाद जब कोई खबर नहीं मिली और दोनों आरोपियों के फोन बंद हो गए, तब नगमा को ठगी का एहसास हुआ.
उसने निचलौल कोतवाली में पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने शुरू की जांच
थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि नगमा की शिकायत पर धीरज कुमार और अंगद मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है और यह जांच की जा रही है कि क्या उन्होंने अन्य युवाओं को भी ऐसे ही झांसे में फंसाया है.

पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति की बातों में आकर पैसे देकर भर्ती या नौकरी न कराएं, सेना और सरकारी नौकरियों की भर्ती केवल आधिकारिक वेबसाइट और चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही होती है.

रिपोर्ट – अश्वनी कुमार दुबे, महराजगंज

ये भी पढ़े: एटा में स्वदेशी मेला: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम!