Advertisement

महराजगंज: अब PHC पर शुगर मरीजों को मिलेगी मुफ्त जांच और दवा

Maharajganj PHC Free Diabetes Checkup

महराजगंज: जिले के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के मधुमेह मरीजों के लिए अब बड़ी राहत की खबर है. स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की है कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) पर जल्द ही शुगर की मुफ्त जांच और आवश्यक दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

अगले महीने से हर पीएचसी पर सुविधा
फिलहाल यह सुविधा कुछ चुनिंदा पीएचसी पर शुरू की गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले महीने से जिले के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी, इससे जिलेभर के शुगर रोगियों को इलाज के लिए दूर शहरों के अस्पतालों तक भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

क्यों जरूरी है यह कदम?
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमेह के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. समस्या यह है कि अधिकतर लोग समय पर जांच नहीं करा पाते, जिसकी वजह से बीमारी गंभीर रूप ले लेती है. इससे दिल की बीमारियां, किडनी खराब होना और आंखों की रोशनी कमजोर होना जैसी जटिलताएं सामने आती हैं.

क्या-क्या मिलेगा मरीजों को?
नई सुविधा के तहत प्रत्येक पीएचसी पर ब्लड शुगर जांच के लिए ग्लूकोमीटर और टेस्ट किट,इंसुलिन इंजेक्शन, शुगर कंट्रोल करने वाली गोलियां (ओरल मेडिसिन) का पर्याप्त स्टॉक रखा जाएगा, अधिकारियों का कहना है कि दवाओं और जांच किट का नियमित स्टॉक चेक किया जाएगा ताकि मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो.

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस कदम से मधुमेह रोगियों को समय पर इलाज मिल सकेगा. अब मरीजों को जांच और दवा के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा. ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के लोग अपने नजदीकी पीएचसी पर ही फ्री शुगर टेस्ट और दवाओं की सुविधा ले सकेंगे. स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार बताया है.

ये भी पढ़ें: मंदिर की जमीन पर खेला कब्ज़े का खेल, शिवसेना ने उठाई आवाज