Advertisement

लव जेहाद: पुलिस की गोली के बाद व्हील चेयर पर माफी मांगते बदमाश

कुशीनगर: कुशीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार किया है.मुठभेड़ में असलम और जुल्फिकार के पैर में गोली भी लगी.दोनों के पास कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ. दोनों के अपराध की बात करें तो दोनों रामकोला क्षेत्र में स्कूल कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करते और उनपर अश्लील कमेंट करते थे.अपने आपको हिंदू दिखाने के लिए दोनों हाथ में कलावा भी पहनते थे. दोनों हिन्दू लड़कियों को टारगेट पर रखते थे.दोनों बदमाशों लव जेहाद में भी शामिल रहे हैं.बताया तो यहां तक जाता है कि दोनों एक छात्रा को छेड़ते हुए स्कूल में भी चले गए थे.दोनों का गुनाह ऐसा था जो योगी सरकार को चुनौती थी.

Politics : तीन इंजीनियर… 900 करोड़ की काली कमाई! ये है बिहार का नया रियलिटी शो!

कुशीनगर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ इनामी बदमाश रामकोला क्षेत्र में आने वाले हैं. इसके बाद जिले की रामकोला , कसया, खड्डा , कप्तानगंज थाने की पुलिस के साथ ही स्वाट टीम सक्रिय हो गई . पुलिस टीम रामकोला थाने के कुसुमहा पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग करना शुरू कर दिया.इसी दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया.पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया. जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दोनों को गोली लगी और दोनो घायल हो गये.

इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.दोनों बदमाशों के पास से 2 अवैध देशी तमंचा , 5 जिंदा और 2 फायरशुदा कारतूस के साथ ही बिना नंबर की बाइक और 11 सौ रुपया बरामद हुआ है.मुठभेड़ में गिरफ्तार जुल्फीकार पुत्र इसहाक और असलम पुत्र मेधु रामकोला थाने के गांव मोरवन बड़का टोला के निवासी हैं. दोनों रामकोला क्षेत्र में स्कूल कॉलेज के पास रस्ते से जाने वाली लड़कियों के साथ छोड़खानी और अश्लील टिप्पणी करते थे.दोनों हाथ में कलावा बांधकर हिन्दू होने का स्वांग भी रचते थे.दोनों लव जेहाद के मामलों में भी शामिल रहे हैं और काफी दिनों से फरार चल रहे थे.

Politics : राहुल-तेजस्वी की यात्रा? विंदू बोले – बस एंटरटेनमेंट है बॉस!

पुलिस ने दोनों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.एसपी संतोष मिश्र ने बताया कि बहुत से दोनों बदमाश पुलिस के रडार पर थे लेकिन दोनों फरार चल रहे थे जिसके कारण दोनों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.देर रात हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि लड़कियों और महिलाओं को छेड़ने वाले किसी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे.

रिपोर्ट- रितेश पांडेय