Advertisement

Kushinagar : बालू माफिया पर पुलिस का एक्शन, अवैध खनन का भंडाफोड़ ट्रैक्टर जब्त

Kushinagar: Police action against sand mafia, illegal mining busted, tractor seized

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के बड़हरा लक्ष्मीपुर गांव के टोला जगन्नाथपुर में छोटी गंडक नदी पर लंबे समय से चल रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को सख्ती दिखाई। गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

छोटी गंडक नदी घाट पर चली पुलिस की लाठी

थानाध्यक्ष रामकोला धनवीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छोटी गंडक नदी के जगन्नाथपुर घाट पर छापा मारा। वहां अवैध बालू खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। वाहन पर भारी मात्रा में अवैध बालू लदी हुई थी। वाहन को सीज कर थाने ले आया गया और कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई। जांच पूरी होने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

खनन माफिया अब तक बचते थे, पहली बार पकड़े गए

जिला खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस घाट पर पहले भी तीन-चार बार छापेमारी की कोशिश की गई थी, लेकिन खनन माफिया हमेशा पहले ही भाग जाते थे। शुक्रवार को पुलिस की तत्परता से पहली बार अवैध बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई। वाहन नंबर से आरटीओ रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मालिक के खिलाफ खनन नियमों के तहत सख्त कार्रवाई होगी।

अवैध खनन पर लगाम लगाने का संकल्प

अधिकारियों ने साफ कहा कि जिले में अवैध बालू खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी रखेंगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इस अभियान से अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने का लक्ष्य है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन की इस मुहिम की खुलकर तारीफ की। उनका कहना है कि इससे नदी का कटाव रुकेगा और पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा।

रिपोर्ट – गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज

यह भी पढ़ें – Bulandshahr : जमीन विवाद में पूर्व विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या, भाई घायल