Advertisement

वेतन न मिलने पर संविदाकर्मी भड़के, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर: जनपद कुशीनगर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्यकर्मी तीन माह से वेतन और परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव (PBI) न मिलने से आक्रोशित हैं. जुलाई, अगस्त और सितंबर 2025 का भुगतान लंबित होने के कारण कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है. शुक्रवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) संघ के जिलाध्यक्ष आकाश गंगवार के नेतृत्व में संविदाकर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. चंद्र प्रकाश को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र भुगतान की मांग की.

जीवन यापन पर संकट, कर्मचारियों ने जताई नाराजगी
CHO संघ के महामंत्री आदित्य यादव ने कहा — “लगातार तीन महीने से वेतन न मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. मंहगाई के इस दौर में अल्पवेतनभोगी कर्मचारी मानसिक तनाव में काम कर रहे हैं, जब प्रदेश के अन्य जनपदों में वेतन मिल चुका है, तो हमारा जनपद क्यों वंचित है?” कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

सीएमओ ने दिया आश्वासन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र प्रकाश ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि “13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) तक सभी संविदाकर्मियों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा.” हालांकि कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि तय तिथि तक वेतन नहीं मिला, तो वे विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे.

रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा

इसे भी पढ़े- मिशन शक्ति फेज-5: बुलंदशहर पुलिस ने कॉलेज छात्रों को किया जागरूक