कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव में रविवार को अचानक विवाद खड़ा हो गया. कुछ युवकों ने मस्जिद से लेकर सड़कों तक “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर और बैनर लगा दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में अन्य लोगों से भी इसी तरह के पोस्टर लगाने की अपील की गई, जिससे माहौल और अधिक संवेदनशील हो गया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जैसे ही वीडियो सामने आया और मामला सुर्खियों में आया, पुलिस ने फौरन पोस्टर और बैनर हटवा दिए, इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए.
प्रशासन का बयान
प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. संवेदनशील स्थिति को देखते हुए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
कानूनी पहलू
कानून विशेषज्ञों के मुताबिक, बिना अनुमति जुलूस निकालना और इस तरह के पोस्टर लगाना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे मामलों में शांति भंग करने और दंगा फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हो सकता है.
माहौल सामान्य करने की कोशिश
फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मिलकर इलाके में लोगों से बातचीत शुरू कर दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी सख्त कदम से परहेज़ नहीं किया जाएगा.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
इसे भी पढ़े- छात्राओं ने नवदुर्गा बनकर दिया सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश, मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत हुआ आयोजन