मुरादाबाद: भाई दूज का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मथुरा जेल प्रशासन की ओर से भी खास इंतजाम किए गए. जेलर अलोक सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे से ही पर्ची व्यवस्था लागू की गई थी ताकि बहनों को अपने भाइयों से मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
दोपहर 1 बजे तक लगभग 700 बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर आशीर्वाद दिया, और यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहेगा. जेल प्रशासन की ओर से बहनों को रोरी और चावल भेंट स्वरूप दिए गए, जिससे इस पर्व की परंपरा और भावना को सम्मान मिला.
भाई दूज का महत्व
भाई दूज का त्योहार यमराज और उनकी बहन यमुना की कथा से जुड़ा है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, यमराज जब अपनी बहन यमुना के घर गए, तो उन्होंने उनका आदर-सत्कार कर उन्हें भोजन कराया. इससे प्रसन्न होकर यमराज ने वरदान दिया कि जो भाई इस दिन अपनी बहन के घर भोजन करेगा, उसकी आयु लंबी होगी और वह सुख-समृद्धि से भरा जीवन जिएगा.
भाई दूज की पूजा विधि
इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं, उनकी आरती करती हैं और मिठाई खिलाती हैं. भाई भी अपनी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हैं तथा उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.
यह भी पढ़े- पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा — एक की मौके पर मौत!


























