Advertisement

कुशीनगर हादसा: छठ पर्व के लिए निकली बस पलटी, 150 सवारों में मचा हड़कंप

कुशीनगर: छठ महापर्व मनाने घर लौट रहे यात्रियों के साथ एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर यूपी-बिहार सीमा के पास बहादुरपुर पुलिस चौकी के सामने एक तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार यात्री नींद में थे जब अचानक झटका लगा और बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलते ही बहादुरपुर पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया, बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, हादसे में करीब 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

घायलों को अस्पताल भेजा गया, कुछ की हालत नाजुक

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीएम तमकुही आकांक्षा मिश्रा ने राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया, एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. प्रशासन ने अब तक 22 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोग निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं.

छठ पर्व मनाने जा रहे थे यात्री, ओवरलोड थी बस

यह श्रीकृष्ण ट्रैवल्स की स्लीपर बस (NL 07B 0768) थी, जो जयपुर से बिहार के मधुबनी जा रही थी, बस में करीब 150 यात्री सवार थे, जबकि इसकी क्षमता केवल 56 सीटर की थी, बस में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे, जो छठ महापर्व के अवसर पर अपने घर लौट रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ड्राइवर को झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई, तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण बस नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई,, इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, कई लोग बस के अंदर फंस गए थे.

प्रशासन की तत्परता से बड़ी जनहानि टली

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत बाहर निकाला. एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और बस मालिक व चालक की जिम्मेदारी तय की जाएगी, स्थानीय लोगों का कहना है कि बस बेहद तेज रफ्तार में थी और ओवरलोड भी, जिससे हादसा हुआ.

रिपोर्ट- रितेश पाण्डेय / कुशीनगर

इसे भी पढ़े- मथुरा में भाई दूज का पर्व, यमुना किनारे दिखा भव्य नजारा!