कुशीनगर: इलाहाबाद हाईकार्ट के फैसले बाद कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बाउंड्री जद में आ रहे 8 मकानों पर बुलडोजर की कार्यवाही शुरू हो गई.भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आज कसया तहसील प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरू किया है. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 48 से 72 घंटे के भीतर घरों सामान निकलने की अनुमति दिया था तय समयसीमा बीतने के बाद अपनी कार्यवाही शुरू की है. हालांकि पीड़ित परिवार प्रशासन की इस कार्यवाही को मानवता के विरुद्ध करार दे रहे है उनका कहना है कि प्रशासन ने ना तो उनके मकानों का कोई मुआवजा दिया है और ना ही प्रशाशन उन्हें बसाने के लिए कोई जमीन आवंटित किया है.बारिश के इस मौसम में वह अपने छोटे बच्चों के साथ जाए तो जाए कहा .
मथुरा: संतान प्राप्ति के लिए गई महिला से तांत्रिक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
पूरा देश आज अपने घर परिवार की सलामती के लिए हरितालिका तीज मना रहा है.वर्ती महिलाएं अपने सुहाग और घर की खुशहाली के लिए व्रत रखी हुई है लेकिन कुशीनगर के कसया नगर पालिका के वार्ड न० 12 (भूलूही मदारी पट्टी)गांव में आज मातम पसरा हुआ है. व्रत के दौरान वर्ती महिलाएं अपने घर का सामान सहेजने में जुटी हुई है. हाथों में मेंहदी की जगह नवजात बच्चों को सम्हाले ये महिलाएं आंखों में आंसू लिए अपने घर से सामान निकलने में जुटी हुई है. क्योंकि कुछ ही समय बाद इनके घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही होनी है.
Politics : राजनीति नहीं, रियल ड्रामा! डिप्टी CM और मंत्री में तू-तू मैं-मैं!
हालांकि प्रशासन ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अपने तमाम कर्मचारियों और संसाधनों को लगाया है जो उनके मकान से जंगले और दरवाजों को तोड़ कर निकलने और सामनों को रखने के लिए लगे हुए है.
जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के से प्रभावित परिवारों में रोना चीखना मचा हुआ है . पीड़ित परिवार ये सोचकर हैरान परेशान है कि अब वह कहा जायेंगे क्योंकि उनके पास ना तो कोई जमीन है और ना ही कोई आशियाना बचा है.हालांकि इस मुद्दे पर मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी कसया से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि हम लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन कर रहे है.
रिपोर्ट- रितेश पांडेय, कुशीनगर