Advertisement

त्योहार से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध बारूद की छापेमारी!

दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जालौन जिले के कोंच क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. रविवार की देर शाम करीब 7 बजे सीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर के विभिन्न इलाकों में अवैध बारूद की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया.


संदिग्ध स्थानों पर चली कार्रवाई, दो जगहों पर हुई तलाशी

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने चौबे पार्क के पीछे स्थित एक मकान पर छापा मारा, जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके साथ ही, बजरिया मुख्य मार्ग स्थित मालवीय नगर में कुले अग्रवाल की दुकान के बगल में बनी एक दुकान की भी तलाशी ली गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों स्थानों पर रखी सामग्रियों की गहन जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की. फिलहाल किसी बड़ी मात्रा में बारूद बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस को कुछ संदिग्ध साक्ष्य मिले हैं जिनकी जांच जारी है.


डीआईजी और सीओ ने दिए सख्त निर्देश — अवैध भंडारण पर होगी सख्त कार्रवाई

सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत आतिशबाजी की दुकानों, गोदामों और अन्य संदिग्ध स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बारूद का भंडारण न कर सके, इसके लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और नियमित जांच अभियान जारी रहेगा.


पुलिस ने नागरिकों से की अपील — संदिग्ध गतिविधियों की दें सूचना

सीओ ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि सुरक्षा और शांति बनी रहे, उन्होंने कहा कि दीपावली खुशी और रोशनी का पर्व है, इसे सुरक्षित माहौल में मनाना सभी की जिम्मेदारी है.


पुलिस फोर्स रही मौके पर तैनात

छापेमारी अभियान के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह समेत पुलिस बल की टीम मौके पर मौजूद रही.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में भी अभियान जारी रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध आतिशबाजी या बारूद के प्रयोग को रोका जा सके.

रिपोर्ट – शीलू निषाद

ये भी पढ़े- अहोई अष्टमी: भीड़ नियंत्रण के लिए चार सुपर जोन, मोर्चा संभाले अधिकारी