Advertisement

खतौली: सरकारी अनाज गोदाम में बड़ा घोटाला

मुजफ्फरनगर: खतौली के तिगाई स्थित सरकारी अनाज गोदाम से बड़ा घोटाला सामने आया है. यहाँ रातों-रात सरकारी चावल और गेहूं की चोरी का खेल खेला गया. सीसीटीवी फुटेज में मजदूरों को सरकारी कट्टों को प्राइवेट कट्टों में बदलते और खुले कट्टों के मुंह सीते हुए साफ देखा जा सकता है.

Motihari: गिरफ्तार नाइजीरियन की कहानी सुनकर चौंक जाएंगे आप!

Vaishali : भविष्य अंधेरे में… नेता जी का भोज उजाले में!

फुटेज में पप्पू लाला, जो खतौली में आटा चक्की का बड़ा कारोबारी बताया जा रहा है, भी मजदूरों के साथ सरकारी अनाज से छेड़छाड़ करते दिखा. वायरल हुए वीडियो के बाद सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी तोड़ने की भी कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि यह पूरा ऑपरेशन रात 1 से 3 बजे तक चला.

हैरानी की बात यह है कि अधिकारियों ने इस मामले को दबाने की कोशिश करते हुए बारिश का हवाला दिया और सिर्फ चीनी की जांच करवाई, जबकि चावल और गेहूं की जांच तक नहीं की.

पूर्व भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने पूरे प्रकरण की शिकायत की, जिसके बाद एसडीएम खतौली मौके पर जांच के लिए पहुंचे. फिलहाल मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है.

रिपोर्ट-रोहन त्यागी (यूपी वेस्ट हेड)