उपनगर खड्डा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने एकजुटता, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा का अद्भुत प्रदर्शन किया. नगर के प्रमुख मार्गों पर हुआ यह पथ संचलन नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में हुआ, जहां भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवक निर्धारित गणवेश में उपस्थित हुए और एक अनुशासित पंक्ति में पथ संचलन के लिए तैयार हुए.
मुख्य वक्ता दीपक विभाग प्रचारक ने दिए प्रेरणादायक विचार
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक दीपक ने कहा कि—
“सशक्त और एकजुट हिंदू समाज ही अखंड भारत की गारंटी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सौ वर्षीय यात्रा अनुशासन, संगठन और राष्ट्रसेवा की अखंड साधना का प्रतीक है” उन्होंने यह भी कहा कि यह शताब्दी वर्ष केवल स्मरण का नहीं, बल्कि नवसंकल्प का अवसर है. हर स्वयंसेवक का तप, त्याग और समर्पण राष्ट्र निर्माण की नींव को मजबूत करता है.
नगर के प्रमुख मार्गों पर अनुशासित पथ संचलन
पथ संचलन स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, स्टेशन थाना रोड, फल मंडी होते हुए आज़ाद चौक तक पहुंचा.
वहां से पुनः विद्यालय परिसर में वापस आकर कार्यक्रम का समापन किया गया.
इस दौरान स्वयंसेवकों की अनुशासित चाल और एकसमान वेशभूषा ने दर्शकों का मन मोह लिया.
नगरवासियों ने किया स्वागत
पथ संचलन के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया. कई स्थानों पर समाजसेवी संगठनों ने पेयजल और आरती के स्टॉल लगाकर संघ के इस अनुशासित प्रदर्शन की सराहना की.
अनुशासन, संगठन और सेवा का संदेश
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजकों ने कहा कि आरएसएस का यह शताब्दी वर्ष “राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और सशक्त करने का प्रतीक” है. संघ के स्वयंसेवक निरंतर समाज सेवा, शिक्षा, और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने के लिए तत्पर रहेंगे.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
इसे भी पढ़े- चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व में नए तेंदुए ने बढ़ाई जान, वन विभाग में खुशी