कुशीनगर: जिले के खड्डा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 2 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके सगे फूफा ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
पुलिस के अनुसार, यह शर्मनाक वारदात तब हुई जब बच्ची की मां खेतों में काम करने गई थी. जब वह वापस लौटी तो उसने अपनी मासूम बेटी को खून से लथपथ हालत में घर में पड़ा पाया. पीड़िता की हालत देखकर मां ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की तत्परता: बिहार से आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना खड्डा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने अथक प्रयास के बाद आरोपी फूफा सम्मबासी पुत्र कमल चौधरी, निवासी बेलवा डुमरिया (पिपरिया), थाना बगहा नं. 01, पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 326/2025, धारा 65(2) बीएनएस व 5एम/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपी को न्यायिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है.
खड्डा पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
थाना खड्डा पुलिस ने इस जघन्य अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर मानवता की मिसाल पेश की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल किया जा रहा है.
अधिकारी बोले — “ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा”
पुलिस ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका इलाज जारी है. अधिकारियों ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
इसे भी पढ़े- आयुष्मान हॉस्पिटल में लापरवाही से बिगड़ी महिला की हालत, परिजनों का हंगामा