Advertisement

खड्डा से लखनऊ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर

खड्डा (कुशीनगर): क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई. खड्डा उपनगर से लखनऊ के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ रविवार को किया गया. क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडेय ने महाराणा प्रताप चौक पर नई रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान नगर में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला.


प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे खड्डा से रवाना होगी बस

नव आरंभ की गई यह बस सेवा प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे खड्डा से रवाना होगी, जो नौरंगिया, कप्तानगंज, परतावल और गोरखपुर होते हुए लखनऊ (आलमबाग बस स्टेशन) पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह बस रात्रि 8 बजे लखनऊ से चलकर गोरखपुर, पड़रौना, नौरंगिया होते हुए खड्डा वापस आएगी.

इस सुविधा से यात्रियों को अब लखनऊ तक की यात्रा के लिए किसी अन्य साधन की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. खासकर छात्रों, व्यापारियों और सरकारी कामकाज के सिलसिले में आने-जाने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.


कार्यक्रम में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी

बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जयप्रकाश प्रधान, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, सुप्रीमय मालवीय, युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल, संजय सिंह, धीरज सिंह, चंद्रप्रकाश तिवारी और सुनील प्रजापति समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

विधायक विवेकानंद पांडेय ने कहा कि—

“यह बस सेवा क्षेत्रीय जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई है। इससे यात्रा सुगम होगी और व्यापारिक व शैक्षणिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी”


स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल

नई बस सेवा शुरू होने से स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और विद्यार्थियों में प्रसन्नता की लहर है. लोगों का कहना है कि लंबे समय से खड्डा से सीधे लखनऊ जाने के लिए कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिससे यात्रा में कठिनाई होती थी. अब इस सेवा के शुरू होने से न केवल यात्रा आसान होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी.

रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा

इसे भी पढ़े- अपहरण और फिरौती से मुजफ्फरनगर में सनसनी