Advertisement

कासगंज: जेल में मारपीट कर पेशाब पिलाने का आरोप

कासगंज: जिला कारागार से तारीख पर आये बंदियों और उनके तीमारदारों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. जेल में बंदियो के साथ मारपीट की जा रही है. उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. एक साजायाफ्ता बंदी को मारपीट कर पेसाब पिलाने तक का आरोप सामने आया है. फिलहाल न्यायालय के अधिवक्ताओं ने जेल प्रशासन के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है.

Peer Pressure: देखो तुम्हारे दोस्त ने ये कर लिया, तुम क्यों नहीं?
Expert Advice भरोसा बनाम शक: कैसे संभालें रिश्ता?

वही न्यायालय के अधिवक्ता केशव मिश्रा ने मामला यह कि मेरे पास कई मुकदमें विचाराधीन चल रहे हैं. बंदियों ने बताया जेल में दो दिन से भूख हड़ताल कर रखी है. नए जेलर साहब आये हैं, उनका बंदियों और कैदियों के प्रति अभद्र और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. उन पर बंदिशें लगाई जा रही हैं. परिवार के जो लोग जाते हैं, उन पर गैरकानूनी वसूली की जाती है.

डीएम ने जांच समिति का गठन किया

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने तत्काल जांच समिति का गठन किया है.इस समिति में उपजिला मजिस्ट्रेट सदर संजीव कुमार, क्षेत्राधिकारी कासगंज और जिला प्रोबेशन अधिकारी आंचल चौहान को शामिल किया गया है.जांच समिति को दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- अंकित गुप्ता कासगंज