मथुरा : प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा मीडिया के प्रति की गई विवादित टिप्पणी को लेकर ब्रज के पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को जनपद के सैकड़ों पत्रकारों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
“मंथरा” और “धृतराष्ट्र” कहने पर भड़का आक्रोश
विवाद की जड़ अनिरुद्धाचार्य द्वारा कथा के दौरान सार्वजनिक मंच से दी गई एक टिप्पणी है। आरोप है कि उन्होंने पत्रकारों और मीडिया जगत के लिए “मंथरा” और “धृतराष्ट्र” जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस अमर्यादित बयानबाजी से पत्रकार समाज में गहरा रोष है। पत्रकारों का कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का इस तरह अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जुलूस निकालकर की नारेबाजी, घेरा कलेक्ट्रेट
जिले भर के पत्रकार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। हाथों में “अनिरुद्राचार्य मुर्दाबाद” और “पत्रकार एकता जिंदाबाद” की तख्तियां लिए पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की।चेतावनी दी कि यदि अनिरुद्धाचार्य ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।
प्रेमेंद्र अस्थाना अध्यक्ष, वृंदावन मीडिया क्लब: उन्होंने कहा कि इस तरह के बेतुके बयानों से पत्रकारों की भावनाएं आहत हुई हैं और पत्रकारिता की गरिमा से कोई समझौता नहीं होगा।

जिलाधिकारी का आश्वासन: होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने पत्रकारों का ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं है कि कोई भी किसी के प्रति अभद्रता करे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उचित और कड़ी कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
प्रशासनिक स्तर पर अब यह देखना होगा कि इस विवाद के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का क्या पक्ष सामने आता है और पुलिस-प्रशासन क्या कदम उठाता है।
यह भी पढ़ें – व्यापार मंडल के विकास के लिए असाधारण आम सभा ने सर्वमत अध्यक्ष को किया अधिकृत


























