Advertisement

Pilibhit में घायल तेंदुआ! आबादी के पास मचा हड़कंप

पीलीभीत: बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पंचायत घर के पास स्थित तालाब में एक घायल तेंदुआ दिखाई पड़ा. घटना करीब सुबह 6 बजे सामने आई, तेंदुए को देखने के बाद गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ तालाब के किनारे घायल अवस्था में पड़ा था और उसकी गर्दन पर गहरे चोट के निशान दिख रहे थे.

वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई कि ये चोट किसी अन्य वन्यजीव से हुए संघर्ष में लगी हो सकती है. घायल होने के बाद तेंदुआ संभवतः भ्रमित होकर आबादी वाले क्षेत्र की ओर आ गया. भीड़ अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने में देरी हुई, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सामाजिक वानिकी प्रभाग (सोशल फॉरेस्ट्री डिवीजन) की एक विशेष टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम को तेंदुए को बिना किसी खतरे के सुरक्षित रेड से हटाने की जिम्मेदारी दी गई.

डीएफओ सामाजिक वानिकी, भरत कुमार ने घटना की पुष्टि की उन्होंने बताया, “हमें पिपरा गांव में आबादी के निकट एक घायल तेंदुआ होने की सूचना मिली थी, टीम को तुरंत भेजा गया है. चूंकि तेंदुआ घायल है, इसलिए रेस्क्यू के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है ताकि भीड़ या स्टाफ को किसी तरह का खतरा न हो.” अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के बाद ही उसकी चोटों की गंभीरता और उसके आबादी में आने के कारणों का सही पता चल सकेगा. रेस्क्यू के बाद उसे आवश्यक इलाज और चिकित्सकीय निगरानी के लिए ले जाया जाएगा.

रिपोर्ट- आकाश पाठक

यह भी पढ़े- Aligarh में बच्चे की मौत से मचा बवाल, अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप!