Advertisement

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, जरूरी खबर! गैस गीजर से दम घुटने पर पति-पत्नी की मौत

Husband and wife die of suffocation due to gas geyser in Pilibhit

पीलीभीत : में रविवार को एक हृदय विदारक हादसा सामने आया, जहां गैस गीजर से निकली जहरीली गैस के कारण पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों किराए के मकान में रहते थे। देर शाम तक घर से कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर दोनों के शव बाहर निकाले।

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल पुरम कॉलोनी का है। मृदा की पहचान हरजिंदर (42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो विकास भवन स्थित जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी पत्नी रेणुका सक्सेना (40 वर्ष) उनके साथ किराए के मकान में रहती थीं।

पत्नी की देखभाल के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, रेनू का कुछ समय पहले हाथ टूट गया था, जिसका प्लास्टर 30 नवंबर को हटाया गया था। प्लास्टर हटने के बाद भी उनके हाथ में लगातार दर्द बना हुआ था। इसी कारण पति हरजिंदर उनकी देखभाल कर रहे थे। रविवार शाम हरजिंदर अपनी पत्नी को बाथरूम में नहला रहे थे। उसे समय गैस गीजर चालू था। असम का जताई जा रही है कि गीजर से निकली गैस के कारण बाथरूम के भीतर ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे दोनों का दम घट गया और मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकले शव, इलाके में शोक

घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल सत्येंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस ने उसे तोड़कर दोनों को बाहर निकाल, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की खबर फैलते ही कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पड़ोसियों ने बताया कि हरजिंदर और रेनू ने प्रेम विवाह किया था। उनकी कोई संतान नहीं थी और दोनों अकेले ही किराए के मकान में रह रहे थे। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कर्म की पुष्टि हो सकेगी।

रिपोर्ट : आकाश पाठक

यह भी पढ़ें –RelationshipTips: लिव-इन रिलेशनशिप का सबसे बड़ा रिस्क क्या है? जानिए