Advertisement

हिंडन एयरपोर्ट पहुंचना हुआ मुश्किल, टूटी सड़क से यात्री परेशान

हिंडन एयरपोर्ट पहुंचना हुआ मुश्किल

गाजियाबाद: गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट शहर का एकमात्र एयरपोर्ट है, जहां रोजाना लगभग 2000 यात्री यात्रा करते हैं। लेकिन यहां आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सड़क का हाल बेहद खराब है. सड़क टूट चुकी है और गड्ढों से भरी हुई है, जिससे यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने में भारी परेशानी हो रही है.

टूटी सड़क से यात्री परेशान
सड़क की खराब हालत की वजह से पैसेंजर्स को यूटर्न पार करने में 25-30 मिनट लग जाते हैं. सिंकंदरपुर गांव से भोपुरा रोड क्रॉस कर विक्रम एन्क्लेव तक सड़क जोड़ने का काम चल रहा है, लेकिन नगर निगम की धीमी गति के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. बारिश के मौसम में गहरे गड्ढे बन गए हैं और किसी विभाग ने अभी तक ध्यान नहीं दिया.

ट्रैफिक पुलिस बेबस
1984 यू-टर्न पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, लेकिन सड़क पर धूल और गड्ढों की वजह से पुलिसकर्मी भी पीक टाइम में मौजूद नहीं रहते। इसके कारण फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री सड़क पर खड़े-खड़े तनाव और हड़बड़ी में रहते हैं.

नगर निगम की लेटलतीफी
गाजियाबाद नगर निगम के इंजीनियर एन. के. चौधरी ने बताया कि काम पूरा होने में लगभग एक सप्ताह और लगेगा. तीन अलग-अलग स्लैब डालकर दो नालियों को जोड़ा जा रहा है, लेकिन काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि यात्रियों की परेशानियों में कोई कमी नहीं आई.

यात्री चाहते हैं जल्द सुधार
यात्रियों का कहना है कि हिंडन एयरपोर्ट पुलिया जल्द बन जाए, ताकि फ्लाइट पकड़ने में दिक्कत कम हो और दिल्ली-भोपुरा बोर्डर से शहर में प्रवेश करने वाले लोग घंटों जाम में फंसने से बच सकें.

इसे भी पढ़े- मुरादाबाद में बाइक रैली के जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश

रिपोर्टर- अम्बुज उपाध्याय