मुरादाबाद: वाणिज्य कर विभाग ने मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए आयरन स्क्रैप व्यापार में GST घोटाले का पर्दाफाश किया है. चेकिंग के दौरान जब विभाग की टीम ने दो ट्रक आयरन स्क्रैप को रोका और पेपर वर्क जांचा, तो फर्जी फर्मों और GST चोरी का बड़ा मामला सामने आया.
जांच में क्या हुआ खुलासा
जांच के दौरान पता चला कि A.K. Enterprises के नाम पर दो मोबाइल नंबरों से कुल 122 फर्में रजिस्टर्ड थीं. इनमें से एक नंबर से 60 और दूसरे से 62 फर्म रजिस्टर्ड मिली, जिस पते पर फर्म रजिस्टर्ड थीं, वहां के व्यक्तियों ने दावा किया कि उन्हें इन फर्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

अपर आयुक्त ग्रेड टू (विशेष अनुसंधान शाखा) आर. ए. सेठ ने बताया कि इन फर्मों का अब तक का टर्नओवर लगभग 1800 करोड़ रुपये पाया गया है, जिसमें 340 करोड़ रुपये GST चोरी का मामला सामने आया है. फर्में देश के अलग-अलग प्रदेशों में संचालित पाई गई हैं। विभाग ने बताया कि इनके खिलाफ GST की धारा 129/B के तहत 118% टैक्स वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।

पकड़ी गई गाड़ियों और आगे की कार्रवाई
पकड़ी गई दोनों ट्रकों से अब तक 2.5 लाख रुपये टैक्स की रकम जमा कराई गई है, विभाग का कहना है कि मामले की जांच और कार्रवाई जारी है. इस पूरे घोटाले के संदर्भ में मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना में मामला पंजीकृत कर दिया गया है. वाणिज्य कर विभाग ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी.

यह भी पढ़े-Bijnor:नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत ने मचाई खलबली


























