Advertisement

हजारों करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा, ई-वे बिल बनाने वाले मास्टरमाइंड पंजाब से गिरफ्तार

GST evasion worth thousands of crores exposed

मुरादाबाद : में सामने आए हजारों करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी के बड़े मामले में पुलिस और राज्य कर विभाग को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने फर्जी ई-वे बिल तैयार करने वाले आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब निवासी परविंदर के रूप में हुई है, जो इस पूरे फर्जी बड़े के नेटवर्क में अहम कड़ी माना जा रहा है।

एसआईटी की पूछताछ और आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए हैं। सबको चौंकाने वाली बात यह है कि बरामद लैपटॉप में करीब 500 फर्जी वोग्स (बोगस) फर्मों कापूरा डाटा मिला है। अधिकारियों का मानना है कि इस डाटा के आधार पर जीएसटी चोरी के इस विशाल नेटवर्क से जुड़े कई और बड़े कुलसी हो सकते हैं।

लोहे के स्क्रैप से हुआ खुलासा 122 फर्जी फर्मों का चला पता

दरअसल, बीते 24 अक्टूबर को दरअसल बीती 24 अक्टूबर को मुरादाबाद राज्य कर विभाग की टीम ने दो ऐसे वाहनों को पकड़ा था, जिनमें लोहे का स्क्रैप लगा हुआ था। इन वाहनों पर एके इंटरप्राइजेज फॉर्म के दस्तावेज लगे हुए थे। जांच में सामने आया कि जिस मोबाइल नंबर पर यह फॉर्म रजिस्टर्ड थी, उन्हीं दो नंबरों पर 122 फर्जी वोग्स फर्में भी दर्ज पाईं गईं। इस गंभीर मामले को लेकर सिविल लाइंस थाने में दो अलग-अलग फिर दर्ज कराई गई थीं।

एसआईटी की कार्यवाही तेज, नेटवर्क से जुड़े कई और नाम आ सकते हैं सामने

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने पूरे नेटवर्क के खुलासे के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी टीम ने अब तक इस मामले में अखलाक, दानिश कबाड़ी और सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ताज कार्यवाही में ई वे बिल तैयार करने वाले आरोपी परविंदर की गिरफ्तारी को इस पूरे घोटाले की बड़ी कड़ी माना जा रहा है।

पुलिस और राज्य कर विभाग का कहना है कि फर्जी वोग्स फर्मों के जरिए बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की गई है। बरामद डाटा की गहन जांच जारी है और अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का पूरा नेटवर्क बेनकाब किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Box Office Collection : ‘धुरंधर’ ने ‘अवतार-3’ को भी धोया, जानें बाकी फिल्मों हाल