Advertisement

Great: स्कूली नन्हें मुन्ने बच्चों ने दिखाई दरियादिली

पंजाब में आई भयंकर त्रासदी भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी नगर के नन्हें मुन्ने बच्चे भी आगे आए हैं. कस्बे के श्री नरेन्द्र भूषण स्कूल के छोटे-छोटे छात्र हाथों में डोनेशन बॉक्स लेकर मार्केट में निकले और लोगों से मदद की गुहार लगाई .

स्कूली छात्रों ने दुकानदारों और राहगीरों से कहा कि इंसानियत के लिए आपदा त्रस्त लोगो की मदद करने में आगे आये और दिल खोलकर इस आपदा की घड़ी में पंजाब के लोगो की मदद करे. उनकी मासूम अपील सुनकर लोग भी भावुक हो उठे और खुले दिल से अपना अपना सहयोग दिया, जिससे जो बन पड़ा वो आगे आया और बच्चो की मार्मिक अपील के बाद अपना सहयोग किया .

Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश

कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने इन बच्चों की पहल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नन्हें बच्चे समाज को बड़ा संदेश दे रहे हैं कि इंसानियत सभी धर्म/जाति से सबसे पहले है. पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जुटाई गई राशि जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर भेजी जाएगी, ताकि प्रभावित परिवारों तक समय पर सहायता पहुंच सके. नन्हें मुन्ने स्कूली बच्चों की इस अनोखी मुहिम ने पूरे कस्बे का दिल जीत लिया और साबित किया कि मदद करने के लिए बड़ा होना जरूरी नहीं, बल्कि बड़ा दिल होना चाहिए.

मुरादाबाद से ब्रह्मप्रकाश की रिपोर्ट