Advertisement

गोवर्धन पर्व: सामूहिक महाभिषेक और श्रद्धालुओं का उत्सव

मथुरा: ब्रजधाम गोवर्धन में गोवर्धन पूजा (अन्नकूट पर्व) मंगलवार को आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया. इस पावन अवसर पर देश और विदेश से हजारों की संख्या में भक्त गिरिराज महाराज की पूजा-अर्चना और महाभिषेक करने के लिए पहुंचे, यह विशेष आयोजन गौड़िया संप्रदाय के भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, जिन्होंने सामूहिक रूप से गिरिराज महाराज का भव्य पंचामृत अभिषेक किया.

पंचामृत से हुआ गिरिराज महाराज का महाभिषेक

भक्तों ने दूध, दही, घी, बूरा और शहद जैसे पवित्र पंचामृत द्रव्यों से गिरिराज जी का अभिषेक किया. इसके बाद गिरिराज महाराज को विभिन्न प्रकार के भोग — जिनमें अन्नकूट के विशेष व्यंजन शामिल थे — अर्पित किए गए. पूजा और अभिषेक के दौरान वातावरण “गिरिराज धरण की जय” के जयकारों से गूंज उठा.

भक्ति और परिक्रमा में डूबा पूरा गोवर्धन

दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने गिरिराज महाराज की पूजा और परिक्रमा को अपना परम सौभाग्य बताया. भक्तों का मानना है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इसी गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाकर ब्रजवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाया था, इसलिए इस दिन गिरिराज जी की पूजा करना भगवान कृष्ण की आराधना के समान है. गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर देशी और विदेशी भक्तों की भारी भीड़ रही. सभी ने संकीर्तन और भक्ति गीतों के साथ पूरी परिक्रमा लगाई.

ब्रज संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय आस्था का संगम

यह पर्व एक बार फिर ब्रज संस्कृति की जीवंत परंपरा और अंतर्राष्ट्रीय आस्था के संगम को प्रदर्शित करता दिखाई दिया.
भक्तों ने गिरिराज महाराज से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। पूरा आयोजन भक्ति, श्रद्धा और सेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा.

रिपोर्ट- सौरभ शर्मा

यह भी पढ़े- दिल्ली-आगरा रेल हादसा, यात्रियों की परेशानी बढ़ी, मरम्मत जारी