Advertisement

Ghaziabad: एक गोली, अपराधी लंगड़ा कर चलने लगा फिर..!

ghaziabad police

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 20 हजार रुपये का इनामी लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

देवकीनंदन ठाकुर – सबको देखेंगे, यह देश बाबर का नहीं है

पुलिस के अनुसार थाना मुरादनगर की टीम धारा 304(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्तों की तलाश में कन्नौजा से चित्तौड़ा जाने वाले तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमे से संबंधित एक अभियुक्त किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए उसी रास्ते से आने वाला है और उसके पास हथियार भी हो सकता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना मुरादनगर से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।

Maharajganj: ऐसी कहानी जो आपको सोचने को मजबूर करेगी

जैसे ही पुलिस फोर्स कन्नौजा-चित्तौड़ा तिराहे पर पहुंची, तभी एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह अचानक बाइक मोड़कर भागने लगा, लेकिन जल्दबाजी में फिसलकर गिर पड़ा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू में ले लिया।

पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम आदिल पुत्र मो. उमर निवासी पसोंडा, थाना टीलामोड़, कमिश्नरेट गाजियाबाद, हाल निवासी ईदगाह रोड हापुड़, उम्र करीब 28 वर्ष बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी नौशाद उर्फ बादशाह उर्फ मोमीन निवासी फरुखनगर थाना टीलामोड़ के साथ मिलकर सितंबर माह में संजय कॉलोनी गेट, थाना मुरादनगर क्षेत्र से एक व्यक्ति से चेन छीनी थी। छीनी गई चेन उसने अपने साथी नौशाद को रखने के लिए दे दी थी। कुछ दिन पहले पुलिस ने उसके साथी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आदिल फरार चल रहा था।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त आदिल के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में करीब 34 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी। फिलहाल घायल आरोपी को इलाज के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

रिपोर्ट-फारूक, सहारा समय