Advertisement

गाजियाबाद: बढ़ने जा रहा सर्किल रेट, NCR में मकान बनाने का सपना होगा महंगा

गाजियाबाद : सितंबर 2024 में गाज़ियाबाद के सर्किल रेटों में 5 से 10 फीसदी तक वृद्धि की गई थी. इस साल फिर बढ़ाने की तैयारी चल रही है.

देश की राजधानी दिल्‍ली की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक जिला गाजियाबाद में अब आशियाना का सपना और महंगा होने वाला हैं. पिछले साल गाज़ियाबाद में सर्किल रेट 5 से 10 फीसदी बढ़ा था. इस बार 10 से 15 फीसदी बढ़ाने की तैयारी चल रही है. इसका सर्वे पूरा हो चुका है और नई दरें सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. इसके बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी. अक्टूबर से नए सर्किल रेट लागू हो सकते हैं.

Ghaziabad: कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, 30 से अधिक मुकदमें दर्ज

पहले पफ से नशे की लत तक: Teenagers कब और कैसे फंसते हैं?

सितंबर 2024 में सर्किल रेट में 5 से 10 फीसदी तक की वृद्धि की गई थी. इस बार 10 से लेकर 15 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी है. SDM स्तर पर इसका पूरा सर्वे कराया गया था. निबंधन विभाग ने नए सर्किल रेट का खाका तैयार कर लिया है. सितंबर के पहले सप्ताह में इसे प्रकाशित कर आपत्तियां मांगी जाएंगी. आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.

गाज़ियाबाद के किसानों को मिलेगी राहत

सितंबर 2024 में हुई वृद्धि के बाद अभी सर्किल रेट बढ़े एक साल पूरा नहीं हुआ है. नियमानुसार एक साल बाद ही दर बढ़ाई जा सकती हैं. ऐसे में नए सर्किल रेट अक्टूबर में लागू होने की संभावना है. सहायक निबंधन अधिकारी ने बताया कि नए सर्किल रेट तय होने से बाजार में ब्लैक मनी पर भी अंकुश लगेगा. इस बार सर्किल रेट बढ़ाते समय कृषि भूमि का विशेष ध्यान रखा गया है. कृषि भूमि के सर्किल रेट में काफी हद तक बढ़ोतरी की गई है, ताकि किसानों की इससे राहत मिले.

गाज़ियाबाद के प्रमुख स्थानों के सर्किल रेट-

राजनगर एक्सटेंशन 28,000 से 31,000 प्रति वर्ग मीटर.

कविनगर 55,200 से 62,400 प्रति वर्ग मीटर.

वसुंधरा 66,000 से 78,000 प्रति वर्ग मीटर.

क्रॉसिंग रिपब्लिक – 22,000 से 27,000 प्रति वर्ग मीटर.

कौशांबी 85,000 से 1,13,000 प्रति वर्ग मीटर.

बजरिया 84,000 प्रति वर्ग मीटर.

वैशाली 77,000 से 85,000 प्रति वर्ग मीटर.

नेहरूनगर 51,600 से 60,000 प्रति वर्ग मीटर.

खोड़ा 25,000 प्रति वर्ग मीटर.

इंदिरापुरम 80, 000 से 84,000 प्रति वर्ग मीटर.

Report: अम्बुज उपाध्याय