Advertisement

गाजियाबाद : चोरी हुए 265 मोबाइल वापस मिले, लोग खुश

गाजियाबाद. कमिश्नरेट में ट्रांस हिंडन जोन पुलिस ने गुम, चोरी या छीने गए 265 मोबाइल बरामद किए हैं. रविवार को पुलिस ने पीड़ितों को उनके मोबाइल सुपुर्द कर दिए. रविवार को ही पुलिस ने मोबाइल मालिकों को फोन कर बताया था कि उनका मोबाइल मिल गया है. मोबाइल पाकर लाेगों के चेहरे खिल उठे. पुलिस का कहना है कि बरामद मोबाइल करीब एक करोड़ रुपये के हैं.

Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि सीईआईआर (सेंट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर ट्रांस हिंडन जोन के थानों पर मोबाइल चोरी, झपटमारी, लूट व गुम होने की दर्ज शिकायतों के आधार पर मोबाइल तलाश किए. ट्रांस हिंडन जोन साइबर टीम और सर्विलांस टीम ने थाना पुलिस के साथ मिलकर मोबाइलों को तलाश किया है.

इस काम के लिए टीमों का गठन किया गया था. टीमें 265 मोबाइल बरामद करने में कामयाब हो गई है. सर्वाधिक 54 मोबाइल कौशांबी थाना पुलिस ने और इंद्रापुरम थाना पुलिस ने 50 मोबाइल बरामद किए हैं. खोड़ा 30, साहिबाबाद 32, लिंक रोड़ 35, शालीमार गार्डन 30, टीला मोड़ 34, . जिसमें चोरी किए गए फ़ोन 15 , स्नैचिंग/लूट किए गए फ़ोन 09 हैं जिस पर प्रेसवार्ता के दौरान डीसीपी निमिष पाटील ने बताया हैं इनकी धरपकड़ के लिए जांच की जा रही हैं.

गाज़ियाबाद पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में जब मोबाइल स्वामियों को उनके फोन वापिस किए गए तो उनके चेहरे खिल उठे उनका कहना था पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया गया हैं हम फ़ोन खोने से काफ़ी निराश थे.

गाजियाबाद से अम्बुज उपाध्याय की रिपोर्ट