गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम ने मुरादाबाद की जनता को अनोखा तोहफा दिया है. शहर में देश का दूसरा दांडी यात्रा स्मारक बनाकर इसे जनता को समर्पित किया गया. इस स्मारक का लोकार्पण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने भाजपा नेताओं की मौजूदगी में किया.
गांधी और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
लोकार्पण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि गांधीजी ने जिस रामराज्य की कल्पना की थी, उसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आगे बढ़ रही है.
स्वदेशी अपनाने पर जोर
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, यह तभी संभव होगा जब हम विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करके स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे. सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है.
स्वच्छता अभियान के तहत बना स्मारक
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत मुरादाबाद में यह स्मारक बनाया गया है. दिल्ली में बने दांडी यात्रा स्मारक की तरह ही इसे भी तैयार किया गया है, उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से लगातार स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़े-बजरंग दल ने विजयदशमी पर शस्त्र पूजन कर जताई शक्ति और साहस की भावना