Advertisement

छेड़खानी रोकने पर युवती पर फावड़ा से हमला, जीवन-मृत्यु संग जंग में 20 वर्षीय मीना

युवती पर प्राणघातक हमला हुआ है

रामकोला: रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा बाबू टोला मौनही में 20 वर्षीय युवती मीना पर प्राणघातक हमला हुआ. नवरात्रि के दौरान पूजा करने फूल तोड़ने गई मीना पर 22 वर्षीय विवेक राय ने फावड़ा से वार किया. घटना भोर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है.

छेड़खानी रोकने पर हमला
पीड़िता के अनुसार विवेक राय ने पहले उनके साथ छेड़खानी की। मीना ने उसे रोकने की कोशिश की और फूल तोड़कर जाने लगी. तभी विवेक राय पीछे से फावड़ा लेकर वार कर दिया. युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और आरोपी हाथ में फावड़ा लेकर धमकी देता रहा, जिससे आसपास कोई मदद के लिए पास नहीं जा सका.

सहेली और ग्रामीणों की भूमिका
मीना के साथ उसकी सहेली बबली राय और आशीष भी थे. डर के मारे वे भाग गए और गांव में जाकर हल्ला किया. इसके बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मदद की.

पीड़िता का पारिवारिक हाल
मीना के माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका है. वह अपनी भाभी के साथ रहती है और उसका एक भाई विदेश में मजदूरी कर रहा है.

पुलिस कार्रवाई
रामकोला पुलिस ने आरोपी विवेक राय को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे गोरखपुर से लखनऊ रेफर किया गया है, और वह जीवन-मृत्यु की जंग लड़ रही है.

रिपोर्ट-गिरजेश गोविन्द राव/कप्तानगंज

इसे भी पढ़े- तमंचे के बल पर होटल संचालक का अपहरण, 4 लाख की मांगी फिरौती