अलीगढ़। कोतवाली बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरोला इलाके में प्रॉपर्टी की भूख ने भाईचारे का कत्ल कर दिया। बड़े भाई श्याम कुमार ने पत्नी सीमा, बेटों जीतू व सूरज समेत पूरे परिवार के साथ छोटे भाई देवेंद्र कुमार की मासूम बेटी-बेटे व पत्नी मालती की आंखों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी। पुराने जमीन विवाद ने खूनी रंग ले लिया।
खौफनाक वारदात की पूरी दास्तान
रविवार रात देवेंद्र अपने घर के आंगन में पत्नी मालती संग चाय पी रहे थे। तभी जेठ श्याम का पुराना रंजिश भड़क उठा। श्याम अपनी पत्नी व दोनों बेटों के साथ घर में घुस आया। जोरदार गाली-गलौज हुई। देवेंद्र को आंगन से रास्ते पर घसीटा गया। लोहे के तारों पर पटक दिया। लातों-घूसों की बौछार। अंत में गर्दन में लोहे का तार लपेटकर गला घोंट दिया। मासूम बच्चे व पत्नी ये खौफनाक मंजर देखते रहे।
पत्नी मालती का सदमे में बयान
मालती ने रो-रोकर बताया कि शादी को अभी 6 साल भी पूरे नहीं हुए। दो छोटे-छोटे बच्चे – एक बेटा व एक बेटी – सब कुछ आंखों देखा। पति मरणासन्न अवस्था में निजी अस्पताल ले गईं। डॉक्टरों ने देखा तक नहीं, सीधे JLN मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही मृत घोषित। परिवार में चीख-पुकार मच गई। 4 साल से 8 बीघा जमीन का विवाद चल रहा था। ससुर की मौत के बाद सास के नाम 4 बीघा, बाकी भाइयों में बंटवारा। श्याम ने अपना हिस्सा बेच दिया, अब देवेंद्र की संपत्ति पर डाका।
पुलिस की तत्काल कार्रवाई
सूचना पाते ही थाना बन्नादेवी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। घटनास्थल का पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। मालती की तहरीर पर IPC 302 हत्या, 323, 504 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज। फरार आरोपी परिवार की तलाश में भारी छापेमारी। आसपास के इलाकों में दबिशें। पुलिसकर्मी घर-घर तलाशी ले रहे। इलाके में भारी फोर्स तैनात।
जमीन की भूख ने छीना मासूमों का साया
ये खूनी खेल ने दो मासूम बच्चों का बाप छीन लिया। विधवा मालती बदहवास घूम रही। रिश्तों का कत्ल हो गया। बरोला गांव में दहशत छाई। पड़ोसी सन्नाटे में। प्रॉपर्टी विवाद के ऐसे मामले बढ़ रहे। समाज में सवाल उठे कि कब रुकेगा ये खूनी सिलसिला। अलीगढ़ पुलिस फरार कातिलों को सलाखों तक पहुंचाने को कटिबद्ध।
रिपोर्ट – आशीष वार्ष्णेय/अलीगढ़
यह भी पढ़ें – Mathura : पत्नी की हत्या कर खेत में फेंका, पति व हिस्ट्रीशीटर साथी मुठभेड़ में गिरफ्तार


























