फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से इस वक्त की बड़ी खबर. लोधीगंज हाईवे किनारे स्थित पटाखा मंडी में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई आग ने देखते ही देखते पूरी मंडी को अपनी चपेट में ले लिया। धमाकों की आवाज़ से पूरा इलाका दहल उठा।
बताया जा रहा है कि 70 से ज़्यादा दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन , स्थानीय पुलिस, और स्थानीय फायरब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, वही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर हालात का जायजा लिया।फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट- पंकज कश्यप, फतेहपुर