Advertisement

गुलदार आतंक से परेशान किसान पहुंचे DM Office!

बिजनौर: जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में गुलदार (तेंदुआ) के बढ़ते हमलों से किसान दहशत में हैं, इसी समस्या के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में किसानों की सुरक्षा और कृषि से जुड़ी कई अहम मांगें रखी गईं.

Kushinagar में शुरू हुई रॉकेट लॉन्चिंग प्रतियोगिता, बना उत्तर भारत का पहला जिला

संगठन के जिला अध्यक्ष वीर सिंह सहरावत ने कहा कि जंगल के नजदीकी गांवों में किसानों के बीच भय का माहौल है. दिन-रात खेतों में काम करने वाले किसान अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्होंने मांग की कि ऐसे इलाकों में प्रशासन विशेष निगरानी रखे और वन विभाग की टीमों को लगातार गश्त पर लगाया जाए, ताकि किसानों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. बीकेयू (लोक शक्ति) ने मांग की कि गुलदार के हमले में घायल या मृतक किसानों के परिवारों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.

इसके साथ ही किसानों ने अपनी अन्य समस्याओं को भी उठाया —बिजली के स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं, किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु 15 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए, सभी चीनी मिलों का संचालन 31 अक्टूबर से शुरू किया जाए, गन्ना भुगतान समय पर कराया जाए, धान की खरीद ₹500 प्रति क्विंटल और गेहूं का समर्थन मूल्य ₹3,000 प्रति क्विंटल तय किया जाए, खादर क्षेत्र में रावली से बालावाली व बैराज रोड तक पक्का तटबंध बनवाया जाए, संगठन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की इन जायज़ मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होगी.

इसे भी पढ़े- Bijnor में Youth के लिए नई उम्मीद — रोजगार Mission हुआ सक्रिय!

रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर