Advertisement

Etah का सबसे बड़ा मर्डर केस, पुलिस ने आरोपी दंपती का सच खोला!

एटा: जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, यहां एक युवक ने अपनी प्रेम विवाहिता पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया. मामला तब खुला जब विवाहिता के परिजनों को फोन पर बेटी की हत्या की सूचना मिली और वे तत्काल एटा पहुंचे. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच शुरू हुई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया.

शव जलाने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
सोमवार को परिजनों ने एटा पहुंचकर पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश प्रताप सिंह उर्फ राजू और उसके साथी शोभाराम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर जली हुई अस्थियां, राख और अन्य अवशेष बरामद किए गए, जिन्हें विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) भेजा गया है. पुलिस के अनुसार, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच में शव को ले जाकर ठिकाने लगाने की फुटेज भी मिली है.

प्रेम विवाह से हत्या तक: 14 साल पुराने रिश्ते का अंत
जांच में पता चला कि राजेश वर्ष 2009 में कानपुर में CPMT की तैयारी कर रहा था, तभी उसकी मुलाकात प्रगति मिश्रा से हुई. दोनों में प्रेम संबंध बने और वर्ष 2011 में इंटरकास्ट प्रेम विवाह किया, विवाह के बाद प्रगति पति के साथ कानपुर में रहने लगी, मार्च 2025 में राजेश अपनी पत्नी को लेकर एटा के प्रेम नगर स्थित अपने घर आया, बीते रविवार को प्रगति के मायके वालों को मोहल्ले से ही फोन पर हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत एटा पहुंचे.

4 नवंबर को हुआ झगड़ा, उसी रात गला घोंटकर हत्या
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 4 नवंबर को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके दौरान राजेश ने प्रगति की गला दबाकर हत्या कर दी, इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने अपने गांव के चेतन, शोभाराम, दिनेश और मुन्नालाल के साथ मिलकर शव को रिजोर थाना क्षेत्र के सराय जवाहरपुर ले जाकर जला दिया.

डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से जुटाए अवशेष
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और राख व अस्थियों को कब्जे में लिया, सभी नमूने जांच के लिए FSL भेजे गए हैं.

पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी जेल भेजे गए
क्षेत्राधिकारी (सिटी) राजेश कुमार सिंह ने बताया “सोमवार की रात निर्मला मिश्रा ने अपनी बेटी प्रगति मिश्रा की हत्या की शिकायत की थी, गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें लगाई गईं. जांच में पता चला कि आरोपी राजेश ने 5 तारीख को पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. आरोपी की निशानदेही पर शव के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं, राजेश और उसके साथी को जेल भेज दिया गया है.”

इसे भी पढ़े- Delhi ब्लास्ट केस में नई हलचल, स्वामी यशवीर का बड़ा दावा वायरल