एटा: जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र से 25 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुई चार बच्चों की मां मनीषा को पुलिस ने आखिरकार बरामद कर लिया है. सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां मनीषा ने अपने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया और अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई. मनीषा के इस निर्णय से उसके मायके और ससुराल दोनों ही परिवारों में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर जाते समय भी महिला ने एक बार पलटकर नहीं देखा.
इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी दोस्ती, प्यार में बदला रिश्ता
अलीगंज क्षेत्र के झकरई गांव निवासी 25 वर्षीय मनीषा की शादी साल 2016 में भूप सिंह से हुई थी, उसके चार बच्चे हैं — निखिल (7 वर्ष), प्राची (5 वर्ष), सचिन (3 वर्ष) और विहान (2 वर्ष). पुलिस जांच में पता चला है कि मनीषा की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बदायूं निवासी मुकेश यादव से हुई थी, धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया और करीब एक माह पहले वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई.

पति पर लगाए गंभीर आरोप
न्यायालय में पेशी के दौरान मनीषा ने पति भूप सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,“मेरा पति शराब पीता है, जुआ खेलता है और मुझ पर गलत लोगों से संबंध बनाने का दबाव डालता है, अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती.” उसने यह भी बताया कि वह अभी तक अपने पति से तलाकशुदा नहीं है, लेकिन अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
परिवार में मचा हाहाकार
जब मनीषा अपने प्रेमी संग जाने लगी, तो उसके बच्चे रोते रहे और परिजन गिड़गिड़ाते रहे, ससुर हंसराज ने कहा,
“हमारा घर उजड़ गया… हमारी बहू ने बच्चों की तरफ देखा तक नहीं.” वहीं, पति भूप सिंह ने बताया, “मेरी पत्नी की इंस्टाग्राम पर मुकेश यादव से दोस्ती हुई। वह उसे प्यार करने लगी और अब बच्चों को छोड़कर चली गई.”
ADM कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने सौंपी महिला को प्रेमी के सुपुर्द
अलीगंज थाना पुलिस ने महिला को उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता की कोर्ट में पेश किया, कोर्ट में महिला ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है, इसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर उसे उसके प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दी गई, जबकि तीनों बच्चों को पिता भूप सिंह की अभिरक्षा में दे दिया गया.
सोशल मीडिया से बढ़ते रिश्ते बने चिंता का कारण
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जहाँ सोशल मीडिया के माध्यम से बने संबंध पारिवारिक टूटन का कारण बन रहे हैं. अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घर के युवाओं और महिलाओं की डिजिटल गतिविधियों पर नजर रखें.
रिपोर्ट-करन प्रताप सिंह
यह भी पढ़े-Sub-District अधिकारी से चकरोड से अवैध कब्जा हटवाने की मांग


























