Advertisement

Etah : प्रेमी और प्रेमिका को परिजनों ने पीटकर मार डाला, ऑनर किलिंग से इलाके में हड़कंप

Etah: Daughter and lover beaten to death by family members, honour killing creates panic in the area

एटा : जिले के थाना जैथरा क्षेत्र के गाढ़ी सुहागपुर गांव में प्रेम प्रसंग के नाम पर प्रेमी-प्रेमिका की डबल मर्डर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में देखकर धारदार हथियारों और लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला

गांव गढ़िया सुहागपुर में रविवार रात करीब 8:30 बजे 25 वर्षीय दीपक अपनी प्रेमिका 20 वर्षीय शिवानी से मिलने उसके घर पहुंचा। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। छत पर आपत्तिजनक हालत में दोनों को देखते ही परिजनों का खून खौल गया। पिता अशोक और अन्य परिजनों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से दोनों पर हमला बोल दिया। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवानी गंभीर घायल होकर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

SSP का घटनास्थल निरीक्षण

सूचना मिलते ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शवों का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे ऑनर किलिंग करार देते हुए कहा कि जांच गहनता से चल रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । फोरेंसिक टीम को साक्ष्य संग्रह के लिए बुलाया गया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी रितेश ठाकुर के नेतृत्व में कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।​

गांव में सन्नाटा, पुलिस का सतर्क मोड

घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया। मृतका शिवानी के पिता अशोक दिल्ली में ट्रक चलाते हैं और परिवार में पांच बेटियां व दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले भी भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य परिजन फरार हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट: करन प्रताप सिंह, जनपद एटा

यह भी पड़ें – Supaul : नशे के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा – दवा दुकान से 198 पत्ता नशीली दवा जब्त