महराजगंज. जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और कुख्यात पशु तस्कर सलीम के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आरोपी सलीम के पैर में गोली लग गई. उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है.
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 25 जुलाई को गाय-बछड़ों से भरी पिकअप को बिहार ले जाने के मामले में वांछित आरोपी सलीम फिर से तस्करी की तैयारी कर रहा है. सूचना के आधार पर श्यामदेउरवा पुलिस ने भिटौली और कोठीभार थाने की पुलिस, साथ ही एसओजी और स्वाट टीम के साथ मिलकर घेराबंदी की.
Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश
रविवार की देर रात जब पुलिस टीम बसवार नहर पुलिया के पास पहुंची तो वहां आरोपी सलीम दिख गया. पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई गोलीबारी से पुलिसकर्मी चौकन्ने हो गए और तुरंत जवाबी कार्रवाई की. इसी दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा.
मौके से बरामदगी
पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में पुलिस को एक देशी तमंचा,जिंदा कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है.
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सलीम के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी. पशु तस्करी के कई मामलों में वह मुख्य आरोपी है.
आगे की कार्रवाई
फिलहाल आरोपी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस उसकी निगरानी कर रही है. साथ ही पूछताछ भी की जा रही है ताकि उसके साथियों और पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.
Report – Ashwani Kumar Dubey.