Advertisement

प्रेमानंद महाराज के लिए जीवनदान, दिनेश फलाहारी महाराज ने की पेशकश

मथुरा। वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज जी के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए, दिनेश फलाहारी महाराज ने एक असाधारण कदम उठाया है. उन्होंने प्रेमानंद महाराज के मंदिर प्रबंधन को पत्र लिखकर अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की है.

प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी संबंधी गंभीर समस्याओं के चलते डायलिसिस पर हैं, जिससे उनके लाखों अनुयायियों में चिंता का माहौल है.


भावनात्मक पत्र और पेशकश का उद्देश्य

दिनेश फलाहारी महाराज ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि यह पेशकश केवल व्यक्तिगत श्रद्धा नहीं है, बल्कि सनातन धर्म की सेवा और समाज के लिए प्रेरणा है. उन्होंने लिखा –
“संपूर्ण विश्व को हमसे ज्यादा जरूरत प्रेमानंद महाराज जी की है”

उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज ने अपने उपदेशों से संपूर्ण विश्व के युवाओं को सनातन धर्म की ओर मोड़ा है और उन्हें जीवित रखना समाज का दायित्व है.


फलाहारी महाराज का समर्पण

फलाहारी महाराज ने इसे “फलाहारी किडनी” बताते हुए कहा,
“हम अपनी एक फलाहारी किडनी को भी उनको देना चाहते हैं… हम भी एक किडनी से जीवन जी लेंगे”

उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के ऐसे दिव्य संत को बचाने के लिए वह अपने रक्त का एक-एक कतरा और किडनी देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने चिंता जताई कि यदि महाराज जी को कुछ होता है, तो उनके करोड़ों अनुयायी अत्यंत दुखी होंगे.


मौजूदा स्थिति

इस भावनात्मक और समर्पित कदम पर प्रेमानंद महाराज के मंदिर प्रबंधन या चिकित्सा टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दिनेश फलाहारी महाराज की यह पेशकश संतों के बीच त्याग और परस्पर प्रेम की भावना को उजागर करती है और धर्म व मानवता के प्रेरणास्रोत को बचाने की प्रेरणा देती है.

ये भी पढ़े- खड्डा में CM योगी की छवि के खिलाफ पोस्ट पर कानूनी कार्यवाही