Advertisement

GST नहीं चुकाया? ईंट भट्ठा कुर्क प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

सीतापुर: मिश्रिख तहसील प्रशासन ने बड़ी राजस्व वसूली कार्रवाई करते हुए अमन ब्रिक फील्ड की संपत्ति कुर्क कर ली. लंबे समय से व्यापार कर (GST) बकाया जमा न करने पर यह कार्रवाई की गई, प्रशासन के मुताबिक अमन ब्रिक फील्ड, उदईपुर पूर्वी गांव के मालिक सोमेश तिवारी और शशांक शेखर तिवारी द्वारा बार-बार नोटिस मिलने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया था.

3.45 लाख रुपये का था बकाया व्यापार कर
तहसील प्रशासन ने बताया कि ब्रिक फील्ड पर कुल ₹3,45,540 का बकाया व्यापार कर चल रहा था, नोटिस के बाद भी भुगतान न होने पर अंतिम चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी कर जमा नहीं किया गया.

राजस्व टीम पहुंची, संपत्ति कुर्क — भूमि सील
उपजिलाधिकारी मिश्रिख के निर्देश पर राजस्व टीम व पुलिस बल गांव पहुंचा और कुर्की की कार्रवाई शुरू की, गाटा संख्या 374, 419, 475 समेत संबंधित भूमि को सील कर प्रशासनिक कब्जे में ले लिया गया. ईंट भट्ठे परिसर में कुर्की नोटिस चस्पा किया गया, राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया कि कर जमा होने तक संपत्ति प्रशासनिक नियंत्रण में रहेगी.

“बार-बार नोटिस के बावजूद भुगतान नहीं”— प्रशासन
तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कई महीनों से लगातार नोटिस भेजे जा रहे थे, बकाया वसूली में लापरवाही नहीं बरती जाएगी, शासन के निर्देश पर बड़े बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

ग्रामीणों में चर्चा, पहली बार हुई इतनी बड़ी कुर्की
कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में पहली बार किसी ईंट भट्ठे की इतनी बड़ी संपत्ति को GST बकाया के कारण कुर्क किया गया है, तहसील प्रशासन ने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में अन्य बकायेदारों पर भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े- http://यूपी से बिहार River के रास्ते शराब तस्करी, 225 लीटर की खेप जब्त